बौंसी. बौंसी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. पुलिस को देख वाहन चालक के द्वारा गाड़ी को लेकर भगाने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस के मुस्तैदी से पकड़ लिया गया. हालांकि चालक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बौंसी पुलिस अवर निरीक्षक मिलन चौहान के द्वारा आईटीआई कॉलेज मरसा के समीप पवड़ा रामपुर की ओर से आ रहे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. बताया गया कि नदी से अवैध तरीके से बालू चोरी कर ले जाने का काम किया जा रहा था. पुलिस ने मामले में महिंद्रा लाल रंग के ट्रैक्टर चालक और मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अवैध बालू और वाहन को जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें