शंभुगंज. थाना क्षेत्र के रुदपैय गांव में घरेलू विवाद में महिला गुंजन देवी को उसके ही पति मूलचंद रजक ने ना कि सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट कर घर से बाहर भी कर दिया. घटना के बाद पीड़िता अपने तीनों पुत्र के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पति मूलचंद रजक पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. जानकारी के अनुसार रूदपैय गांव के मूलचंद रजक की शादी 10 वर्ष पूर्व बौसी थाना क्षेत्र के कुशवाहा गांव के प्रसादी रजक के पुत्री गुंजन कुमारी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. जहां शादी के बाद तीन पुत्र को जन्म दिया. लेकिन मुलचंद रजक को नशे की आदत लग गयी है, जिसके कारण वह घर में अपने पत्नी और बच्चों का भरण पोषण नहीं कर पा रहा हैं. इस दौरान जब उसकी पत्नी गुंजन देवी ने घर चलाने के लिये पैसे की मांग की तो उसके पति मूलचंद रजक ने गाली गलौज करते हुवे पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़िता शंभूगंज थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए अपने ही पति पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी मूलचंद रजक ने अपने ऊपर लगे आप को बेबुनियाद बताया हैं. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कि जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें