करसोप पंचायत में श्री राम जीविका महिला ग्राम संगठन करसोप व पकरिया पंचायत में संतोषी जीविका महिला ग्राम संगठन चौतरा बिंद टोला गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया
By SHUBHASH BAIDYA | June 3, 2025 9:39 PM
शंभुगंज.
प्रखंड क्षेत्र के करसोप क्लस्टर अंतर्गत जागृति जीविका के तहत मंगलवार को करसोप पंचायत में श्री राम जीविका महिला ग्राम संगठन करसोप व पकरिया पंचायत में संतोषी जीविका महिला ग्राम संगठन चौतरा बिंद टोला गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना जैसे कन्या उत्थान योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बाल विवाह रोकथाम, दहेज उन्मूलन, पोशाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में वीडियो एवं लिफलेट द्वारा सभी उपस्थित लोगों को बताया गया. मौके पर पकरिया पंचायत के मुखिया दीपक कुमार सिंह, वार्ड सदस्य रणजीत बिंद, बीपीएम राजीव कुमार राय, सीसी पिंटू कुमार, सन्नी सौरभ, ग्राम संगठन लेखापाल कुमारी रानी, कमलेश्वरी, गुंजेश, पेरू दास, अनुपम दास, सीएनआरपी शांति कुमारी, एसजेवाई एम आरपी सुषमा कुमारी, संतोष सोनू, भीआरपी शिल्पन कुमारी सीएफ रंजन कुमार, अजीत कुमार संकुल संघ फेसिलेटर सुलेखा देवी, बीनु, बबीता, नीतू कुमारी, चांदनी कुमारी, रॉकी रंजन सहित ग्राम संगठन के प्रतिनिधि दीदी एवं अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया एवं कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक कराया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा विभिन्न तरह के मुद्दों को उठाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .