विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराज्यीय पुलिस की मंदार में हुई बैठक

बैठक में बौंसी और गोड्डा के एसडीपीओ व कई थानाध्यक्ष थे मौजूद

By SHUBHASH BAIDYA | June 18, 2025 8:37 PM
an image

बैठक में बौंसी और गोड्डा के एसडीपीओ व कई थानाध्यक्ष थे मौजूद बौंसी. बिहार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बौंसी एसडीपीओ कुमारी अर्चना और झारखंड के गोड्डा हेड क्वार्टर डीएसपी जयप्रकाश नारायण चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को अंतरराज्यीय पुलिस की बैठक की गयी. बैठक का आयोजन मंदार तराई स्थित पर्यटन गेस्ट हाउस में किया गया. इस मौके पर झारखंड के गोड्डा एसडीपीओ के अलावे दुमका व देवघर के कई थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. . बैठक में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक कराने को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही विधानसभा चुनाव के वक्त कहां-कहां चेक पोस्ट बनवाना है इस पर भी एक दूसरे से राय मशवरा किया गया. झारखंड व बिहार राज्यों की पुलिस के बीच कई मुद्दों पर चर्चा भी की गयी. मुख्य रूप से दोनों जिले की सीमाओं पर गहन चौकसी रखे जाने और सीसीटीवी कैमरे के उपयोग पर बल दिया गया. साथ ही संवेदनशील मार्ग बैठक के दौरान अपराधियों, अवैध परिवहन, संदिग्ध वाहन, गांजा, अवैध शराब, अवैध हथियार के विरुद्ध छापेमारी करने का भी निर्देश दिया गया है. चुनाव के समय दोनों राज्यों के अपराधी अपने क्षेत्र से बाहर न जाएं इस पर भी नजर रखने की बात कही गयी. पुराने कांडों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर के भी कई निर्देश दिये गये. इस मौके पर बौंसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, पंचवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ-साथ झारखंड के पोरैयाहाट, पथरगामा, बसंत राय, हंसडीहा, हनवारा, बाराहाट, मुफस्सिल गोड्डा, मोतिया ओपी सहित अन्य जगहों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version