सत्ता परिवर्तन को लेकर जनसुराज ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

सत्ता परिवर्तन को लेकर जनसुराज ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

By SHUBHASH BAIDYA | May 22, 2025 9:39 PM
an image

शंभुगंज. सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ एवं सत्ता परिवर्तन को लेकर जनसुराज राज्य कोर कमेटी के सदस्य सह जिला परिषद सदस्य सुजाता वैद्य के नेतृत्व में गुरुवार को क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत पैदापुर व भुमिहारा गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान आमजनों से संवाद भी किया गया. मौके पर सुजाता वैद्य ने कहा कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव बिहार की राजनीति में बदलाव लाने वाला साबित होगा. सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चलायी जा रही यह अभियान जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने एवं विकास कार्यो को गति देने के उदेश्य से चलाया जा रहा है. जबतक पंचायतवासी जागरुक नहीं होगा तब तक सत्ता परिवर्तन संभव नही है. अभियान के दौरान महिला, युवा व बुजूर्गो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने हस्ताक्षर के माध्यम से पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल व रोजगार से जुड़े मांगों को दर्ज कराया. इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रदेश अभियान समिति सदस्य सह विधानसभा प्रभारी कृष्ण कुमार उर्फ ललन जी, सहायक विधानसभा प्रभारी राकेश कुमार रजक, संजय कुमार मंडल, गौतम पांडेय, उर्मिला देवी, अकलदेव सिंह, प्रीतम कुमार, राजीव पांडेय, उमाकांत पांडेय, अमन पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version