विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू नेताओं को मिला मंत्र

जदयू प्रदेश कार्यालय पटना स्थित कर्पूरी सभागार में रविवार को पार्टी के वरीय नेताओं की एक बैठक आयोजित हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | May 10, 2025 8:16 PM
an image

वर्चुअल माध्यम से हुई बिहार जदयू के सभी 52 संगठन जिलों की बैठक

बांका. जदयू प्रदेश कार्यालय पटना स्थित कर्पूरी सभागार में रविवार को पार्टी के वरीय नेताओं की एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें वर्चुअल के माध्यम से सभी जिला संगठन प्रभारी, सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. बैठक में सबसे पहले प्रदेश जदयू नेता सहित वीसी से जुड़े नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के शौर्य व उनकी वीरता को नमन किया. कहा कि जदयू परिवार पूरी मजबूती के साथ भारतीय सेना के साथ खड़ी है. बैठक को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ आदि ने संबोधित किया. वरीय नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति राज्य भर में प्रो इनकंबेंसी की लहर है. जिसका प्रमाण गत लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के परिणामों से मिल चुका है. जातीय गणना की ऐतिहासिक पहल भी उनकी दूरदृष्टि का उदाहरण है. प्रदेश नेताओं ने सभी जिला संगठन नेताओं से आह्वान किया कि वे मिशन मोड में गांव-गांव जाकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें. और नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं. कहा कि अब विधानसभा चुनाव में अधिक समय शेष नहीं है. ऐसे में 2025 में 225 और फिर से नीतीश के संकल्प को साकार करना है. महिला एवं युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित करना है. कहा कि सांगठनिक समन्वय एवं सशक्त बूथ कमेटी पार्टी की प्राथमिकता है. वर्चुअल बैठक में बांका से जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी सुमित कुमार सिंह, संजीव कुमार, विजय कुमार बेसरा, मनोरंजन मजूमदार, अजय भारती, प्रवक्ता द्वारिका प्रसाद मिश्र, प्रखंड अध्यक्ष क्रांति कुशवाहा, रीतेश चौधरी, जफर आलम, दिवाकर पंडित, नीरज सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version