जीतन राम मांझी ने किया बांका सिल्क प्रतिष्ठान का उद्घाटन

जीतन राम मांझी ने किया बांका सिल्क प्रतिष्ठान का उद्घाटन

By GOURAV KASHYAP | June 15, 2025 8:41 PM
an image

पंजवारा . केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को बाराहाट प्रखंड के डफरपुर गांव स्थित बांका सिल्क प्रतिष्ठान का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही. उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने दिवंगत प्रोफेसर विश्वजीत सिंह के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्रो. सिंह के पुत्र भुवन भास्कर ने केंद्रीय मंत्री श्री मांझी और बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन का गर्मजोशी से बुके भेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री मांझी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे प्रतिष्ठानों की स्थापना से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि इससे पूरे इलाके का सामाजिक और आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा. सिल्क उद्योग को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में यह प्रतिष्ठान अहम भूमिका निभायेगा. प्रतिष्ठान के संचालक उज्जैन सिंह और भुवन भास्कर ने मंत्री को सिल्क उद्योग की प्रक्रिया, बुनाई, धागे की गुणवत्ता जांच, तैयार माल का निर्यात और बाजार व्यवस्था से जुड़ी तकनीकी जानकारियां साझा की. मंत्री ने उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार की ओर से उद्योग के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला भुवन भास्कर के आवास पर पहुंचा, जहां उन्होंने कुछ निजी कार्यक्रमों में भी भाग लिया. कार्यक्रम में लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन, उनकी पत्नी माला दीपा, मनोज कुमार सिंह, लालमणि मिश्रा, निरोज सिंह, संतोष कुमार सिंह, मोहम्मद इमरान, संजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाजसेवी मौजूद थे. प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version