हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित

हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 30, 2025 9:19 PM
feature

बौंसी. हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया. व्यवसाय कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ राजू सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आधे दर्जन पत्रकारों को उपहार भेंट किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी के युग के बदलते दौर में पत्रकारिता के सामने चुनौतियां बढ़ी हैं, लेकिन चुनौतियों का सामना करते हुए समाज तक सही जानकारी पहुंचाना ही एक पत्रकार की कुशलता है. उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों को कई प्रकार की समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है, क्योंकि पत्रकारिता से लोगों को आज भी अपेक्षा है, उम्मीद है. वहीं उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के साथ भी हम सभी को मुस्तैदी के साथ खड़ा रहना चाहिए. कार्यक्रम को व्यवसायिक कल्याण समिति के सचिव सुजीत कुमार उर्फ निप्पू झा ने भी संबोधित किया और कहा कि हर मौसम में सभी चुनौतियों का सामना कर समाज के विकास के लिए पत्रकार तटस्थ रहते हैं, इसलिए इन्हें चौथा स्तंभ भी कहा गया है. इस मौके पर सन्नी कुमार सिंह, रानू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version