कटोरिया. कटोरिया बाजार के देवघर रोड में शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित ऑटो के धक्के से मध्यप्रदेश का एक कांवरिया बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी कांवरिया को साथी कांवरियों व कटोरिया थाना की 112 नंबर की गश्ती दल के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, डॉ राकेश रौशन व सीएचओ देवर्षि कुमावत ने जख्मी कांवरिया का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी कांवरिया का नाम धर्मेंद्र गुप्ता (35 वर्ष) पिता रमेश चंद्र गुप्ता ग्राम व थाना मनगम्मा जिला रीवा (मध्यप्रदेश) बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के कांवरियों का एक दल कार द्वारा कटोरिया बाजार मिनरल वाटर का जार खरीदने पहुंचे थे. देवघर रोड में सड़क किनारे ही अनियंत्रित ऑटो के चालक ने कांवरिया को धक्का मार दिया, जिससे उक्त कांवरिया धर्मेंद्र गुप्ता पक्की सड़क पर ही गिरकर जख्मी हो गए. दुर्घटना की सूचना पर कटोरिया थाना के 112 नंबर गश्ती दल में शामिल अवर निरीक्षक महेंद्र राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिर जख्मी कांवरिया को उनके साथियों के मदद से टोटो द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां मेडिकल टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें