कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर बासुकीनाथ रवाना हुए कांवरिया

कहलगांव पड़ाव संघ के बैनर तले करीब तीन हजार कांवरिया का जत्था गुरुवार को धोरैया के रास्ते होते हुए फौजदारी बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ

By SHUBHASH BAIDYA | July 17, 2025 9:27 PM
feature

धोरैया. कहलगांव पड़ाव संघ के बैनर तले करीब तीन हजार कांवरिया का जत्था गुरुवार को धोरैया के रास्ते होते हुए फौजदारी बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ. इस दौरान सन्हौला से धोरैया के बीच अस्सी, बटसार, बाजार, सगुनियांं, कुरमा, धोरैया आदि जगहों पर कांवर यात्रा पर निकले कांवरियों का स्वागत करते हुए गर्मी से राहत के लिए स्नान कराते हुए चाय, शर्बत, फल आदि नाश्ता कराया. बता दें कि उत्तरवाहिनी गंगा तट कहलगांव से गंगा जल भरकर पड़ाव संघ की ओर से कई वर्षों से इस मार्ग होते हुए बासुकीनाथ के लिए कांवरियां गुजर रहे हैं. बताया गया कि यह इस बार 113वीं यात्रा है. कांवरिया के साथ-साथ मनोरंजन हेतु चल रहे डीजे पर बाबा के गीतों को सुनकर बम झूमते नाचते बोल बम की जयकार लगाते चल रहे थे. वहीं छोटे-छोटे बम भी अपने पीठ पर गंगा जल लिये बाबा बासुकीनाथ के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. धोरैया प्रखंड मुख्यालय में कांवरिया के रात्रि विश्राम को लेकर प्रखंड प्रमुख रंजू देवी , मुखिया अनीता देवी एवं स्थानीय प्रशासन व ग्रामीण युवाओं के द्वारा कांवर रखने एवं सोने के लिए व्यवस्था की गयी है. वहीं मुख्यालय परिसर में बनाये गये पंडाल में कांवरियों के बीच प्रखंड प्रमुख व मुखिया द्वारा फल का वितरण किया गया. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी कांवरिया को कोई कठिनाई ना हो इसके लिए पेट्रोलिंग व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. बीडीओ अरविंद कुमार, धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के संग मुख्य मार्ग पर गश्ती करते नजर आये. वहीं कांवरियों की सेवा में प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विपिन यादव सहित अन्य लगे रहे. उधर, पड़ाव संघ के अध्यक्ष अरबिंद सिंह ने बताया कि इस यात्रा में करीब तीन हजार कांवरिया शामिल है. आगामी 21 जुलाई को बाबा बासुकीनाथ के दरबार में जलाभिषेक करेंगे.

अद्भुत 71 व 51 फीट का कांवर मुख्य आकर्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version