Road Accident : बांका में ट्रक की चपेट में आने से 5 कांवरियों की मौत, कई घायल, उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया हमला
Road Accident : बांका में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से 5 कांवरियों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
By Anand Shekhar | October 18, 2024 10:36 PM
Road Accident : बिहार के बांका जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक कांवरियों की भीड़ में जा घुसा. इस हादसे में पांच कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसा बांका के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के पास हुआ.
फरार हुआ ट्रक चालक
बताया जा रहा है कि ये सभी कांवरिया सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर गौर नाथ महादेव मंदिर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया, जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके साथ ही गुस्साई भीड़ ने एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई. फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .