शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की नीयत से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना के बाद पहले तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब युवती का कहीं कोई पता नहीं चला तो पीड़ित परिजनों ने थाना पहुंचकर असौता गांव के दो लोगों के विरुद्ध शिकायत की है. जानकारी के अनुसार युवती खेसर बाजार में सिलाई कढ़ाई सीखने जाती थी. शाम होने पर हर दिन घर चली आती थी. लेकिन जब युवती घर नहीं आई तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की. इस दौरान पता चला कि असौता गांव के युवक अमित कुमार के द्वारा शादी की नीयत से बहला फुसला कर अपहरण कर लिया गया है. जबकि उसी गांव निवासी एक युवक सुपर कुमार के द्वारा मोटरसाइकिल से अपहरण करने में सहयोग किया गया है. मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस पदाधिकारी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें