बेलहर. प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 477 करोड़ की लागत बनने वाली तीन सड़कों के निर्माण के लिए रविवार को विधायक मनोज यादव ने शिलान्यास किया. जिसमें बांका-बेलहर आरसीडी रोड से बुधु टोला पथ तक, दूसरा तेलिया कुमारी पंचायत में धावाटाड से जमुनी तरी पथ तक तथा तीसरा तरैया पंचायत के तरैया बारा आरडब्ल्यूडी रोड से भीमाडीह गांव तक शामिल है. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की सभी जनहित कार्य योजनाओं को गांव- गांव तक पहुंचाने का कार्य हम लोग कर रहे हैं. उन्होंने संवेदक को भी बेहतर सड़क निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ आशीष कुमार, मुखिया चंदन यादव, पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव, मुकेश मुकेश साह, जदयू युवा के प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम यादव, दिनेश सिंह, फूल्लीडूमर के पूर्व प्रमुख बिंदेश्वरी यादव, शंभू साह, सूरज हांसदा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें