पंजवारा. लायंस क्लब बाराहाट की ओर से रविवार की रात लायन विश्वजीत सिंह की स्मृति में आयोजित निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. शिविर में महिला टीम की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. महिला सदस्यों ने मिलकर डाक बम कांवरियों की सेवा की. प्राथमिक चिकित्सा व विश्राम की भी व्यवस्था की गयी थी. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नीलम सिंह, बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार व धर्मपत्नी स्नेहा कुमारी को लायन क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में अतिथियों को अंग वस्त्र व सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने की स्मृति में प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में लायन राजीव लोचन मिश्रा, जोन चेयरमैन भवानंद सिंह, सुरेश यादव, समीर सिंह, अजय चौधरी, मनोज चौधरी, विश्वनाथ सिंह, डॉ लक्ष्मण पंडित, लायन रंजना सिंह, लायन महिला सदस्य समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें