Home बिहार बांका धूमधाम से मनायी गयी महाराणा प्रताप सिंह की जयंती

धूमधाम से मनायी गयी महाराणा प्रताप सिंह की जयंती

0
धूमधाम से मनायी गयी महाराणा प्रताप सिंह की जयंती

पंजवारा. प्रखंड क्षेत्र के मोतीहाट स्थित आशुतोष कुमार सिंह के आवास पर शुक्रवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई. कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन संघर्ष और उनकी वीरगाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए मुगल सम्राट अकबर से कई बार रणभूमि में लोहा लिया. उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आज के युवाओं को जीवन को सरल बनाने के साथ-साथ आत्मसम्मान और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर हिंदू ऑफ फ्रंट इंडिया के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, बबलू मंडल, सौरभ कुमार, मिथुन राय, निलेश कुमार, प्रीतम कुमार, अनिल कुमार कापरी, अविनाश सिंह, रोहित सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी ने महाराणा प्रताप के बलिदान और संघर्ष को स्मरण कर उन्हें नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version