शंभुगंज. थाना क्षेत्र के विरनौधा गांव स्थित सरस्वती मंदिर के समीप ठुठिया नदी में स्नान करने के दौरान एक 20 वर्षीय युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक गांव के ही अमरजीत ठाकुर का पुत्र अनंत कुमार था. इस घटना के बाद शोर पर ग्रामीण दौड़े और फिर घंटों मशक्कत कर शव को बाहर निकाला. जिसके बाद परिजन उसे सीएचसी शंभुगंज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक अनंत शनिवार को काम कर घर आने के बाद स्नान करने के लिए घर से सटे ठुठिया नदी चला गया. जहां स्नान करने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया, जिसे डूबता देख वहाम मौजूद कुछ बच्चों ने शोर मचाया. शोर पर जब तक ग्रामीण दौड़े, तब तक युवक नदी के गहरे पानी में डूब चुका था. पहले तो ग्रामीणों ने ही शव निकालने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन सफलता हाथ नहीं मिली. इसके बाद सूचना पर पुलिस पदाधिकारी भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत करने के बाद शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि मृतक चार भाई, एक बहन में दूसरे नंबर पर थे, जोकि खेती-गृहस्थी करने के साथ-साथ मजदूरी भी करता था. घटना के बाद मृतक की मां मुनिता देवी और पिता अमरजीत ठाकुर के साथ-साथ उसके भाई प्रीतम कुमार, सुजीत कुमार, अजीत कुमार और बहन सोनी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें