बौंसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को 20 सूत्री प्रखंड कार्यक्रम समिति की बैठक आयोजित की गयी. बताया जाता है कि यह 20 सूत्री समिति की दूसरी बैठक है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. जिनमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी पर व्याप्त अनियमितता और बदतर व्यवस्था पर सदस्यों ने अपनी नाराजगी जतायी. इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री आवास, विद्युत आपूर्ति, सफाई, पेयजल सहित कई योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर सदस्यों ने विरोध किया. बरमनिया गांव के प्राथमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अविलंब इसे दुरुस्त करने की मांग की. वहीं आंगनबाड़ी की भी खराब स्थिति को देखकर कहा कि यहां कभी भी किसी तरह का कोई हादसा हो सकता है. इसके लिए मरम्मति अथवा वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गयी. दाखिल-खारिज, परिमार्जन जैसे कार्यों की जानकारी अंचलाधिकारी कुमार रवि के द्वारा दी गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख नीतू हेंब्रम, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार, बीपीआरओ श्याम सुंदर कुमार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें