धोरैया. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड फेयर प्राइस एसोसिएशन की ओर से सरकार से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष लुकमान अंसारी ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के आह्नान पर अपनी मांगों को लेकर 22 जुलाई को पटना के गर्दनी बाग में आयोजित होने वाले महाधरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. विक्रेताओं को पिछले आठ महीने से सरकार द्वारा मार्जिन मनी का भुगतान नहीं किये जाने से विक्रेताओं और उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विक्रेताओं ने बैठक के माध्यम से सरकार से अविलंब मार्जिन मनी भुगतान किये जाने की मांग की है. बैठक में राजेश सिंह, संतोष कुमार, नंदकिशोर सोरेन, उपेंद्र सिंह, पवन हरिजन, तमन्ना, मनोहर कुमार मधुकर, गुलजार, जिशान, जगदीश रविदास, पंकज कुमार निर्मल, सुलेमान अंसारी सहित विक्रेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें