अखिल भारतीय विद्युत कामगार महासंघ की हुई बैठक

बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक वर्क्स सप्लाई यूनियन के बैनर तले रविवार को विद्युत प्रशाखा रजौन में मानवबलों की बैठक आयोजित हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | May 11, 2025 9:12 PM
an image

बांका/रजौन. बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक वर्क्स सप्लाई यूनियन के बैनर तले रविवार को विद्युत प्रशाखा रजौन में मानवबलों की बैठक आयोजित हुई. अमरेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभागीय मानवबलों सहित नियमित कामगारों की 12 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में अखिल भारतीय विद्युत कामगार महासंघ द्वारा आगामी 20 मई एवं 26 जून को प्रस्तावित हड़ताल पर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावे मानव बलों को अलग से दैनिक मजदूरी देने, मानव बलों की 60 वर्ष तक सेवा अवधि करने, मानव बलों को बोनस अधिनियम के तहत बोनस का लाभ देने, मानव बलों व कामगारों को चिकित्सीय सुविधा देने, मानव बलों को 30 दिनों का वेतन देने आदि मांगे शामिल है. बैठक में पेंशनर फोरम के अध्यक्ष प्रफुल सिंह, डिवीजन सचिव अनिल कुमार ठाकुर, जयप्रकाश कुमार, महावीर सिंह सहित विकेश कुमार, उदय कांत पंजा, अजय कुमार गुप्ता, साकेत लाल,सन्नी कुमार, चंदन कुमार, पिंटू कुमार, सुरेश मिश्रा, आशीष कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार राम,मिथलेश कुमार सिंह, जयकांत कुमार, विवेकानंद कुमार, अरविंद कुमार विद्याधर, इस्तियाक, महेश मिश्र, बुद्धिनाथ यादव, जयकांत ठाकुर सहित कई मानवबल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version