भाकपा के नवगठित अंचल परिषद की हुई बैठक, गिरिधारी राय बने अंचल मंत्री

भाकपा के नवगठित अंचल परिषद की बैठक शनिवार को एसडीएमवाइ महाविद्यालय परिसर धोरैया में आयोजित की गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | June 28, 2025 8:58 PM
feature

धोरैया. भाकपा के नवगठित अंचल परिषद की बैठक शनिवार को एसडीएमवाइ महाविद्यालय परिसर धोरैया में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व एमएलसी संजय कुमार उपस्थित रहे. बैठक में सर्वसम्मति से गिरिधारी राय को अंचल मंत्री, जलधर राय एवं भवेश सिंह, सहायक अंचल मंत्री एवं वेदानंद मंडल कोषाध्यक्ष चुने गये. इस दौरान 25 सदस्यीय अंचल कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. इसके साथ ही विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के भी अध्यक्ष का चयन किया गया. इसमें जनार्दन यादव किसान सभा के अंचल अध्यक्ष, नवल किशोर राय खेत मजदूर यूनियन के अंचल अध्यक्ष तथा देवेंद्र राय ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के अंचल अध्यक्ष चुने गये. निर्णय लिया गया कि किसान सभा एवं खेत मजदूर यूनियन की आगामी बैठक 2 जुलाई को माला हाट में आयोजित होगी, जबकि फेडरेशन की बैठक 6 जुलाई को तथा महिला मोर्चा की बैठक 12 जुलाई को आयोजित की गयी है. महिला मोर्चा की बैठक में ही महिला अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. बैठक में पूर्व एमएलसी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर एनडीए सरकार की खामियों को गिनाते हुए इंडिया गठबंधन के नीति सिद्धांतों से आमजन को अवगत कराने का कार्य करेंगे. उन्होंने गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान विरोधी पूंजी पतियों की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि लोग इस डबल इंजन वाली सरकार से ऊब चुकी है. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया उमाकांत दर्वे एवं संचालन पूर्व पंसस गौतम कुमार सिंह ने किया. मौके पर बैठक में पूर्व जिला मंत्री मुनीलाल पासवान, रंजन शर्मा, रामजी पासवान, सियाराम यादव, भुमेश्वर यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version