थाना क्षेत्र के शोभनाथपुर गांव का मामला शंभुगंज. थाना क्षेत्र के शोभनाथपुर गांव में एक नाबालिग लड़की ने मंगलवार की देर शाम गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर में कोई भी परिवार के सदस्य नहीं थे. जब परिजन घर पहुंचे तो नाबालिग को देखकर घबरा गये. जिसके बाद पुलिस के भय से परिजनों ने शव को गायब करने का प्रयास किया. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद मृतका के शव को वापस मंगवाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया. नाबालिक की पहचान सुशील कुमार दास की पुत्री रिमझिम कुमारी के रुप में हुयी है. बताया जा रहा है कि रिमझिम कुमारी दो भाई एक बहन में बड़ी थी और इसी वर्ष आठवीं कक्षा पास की थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया हैं. उसकी मां प्रीति देवी, छोटा भाई सुधांशु, शुभम का रो-रो कर बुरा हाल हैं. थाना के पुलिस पधाधिकारी ने बताया कि युडी केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें