बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के झालर गांव में वज्रपात से हुई मौत पर कटोरिया विधायक ने शोक संवेदना प्रकट की है. मालूम हो कि 22 जुलाई को गांव निवासी सूचित यादव के 12 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार और शिवनारायण यादव के 30 वर्षीय पुत्र अरविंद यादव की वज्रपात से मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि घटना के वक्त सभी बहियार में मौजूद थे. इसी बीच तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में दोनों आ गये थे. घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम ने दोनों परिवारों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और पीड़ित परिवार को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि जल्द दिलाने का आश्वासन दिया है. मौके पर चिलकारा पंचायत के सरपंच रणजीत यादव के साथ-साथ सहदेव यादव, रूपेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें