अमरपुर. थाना क्षेत्र के पुरनचक गांव में बच्चों के बीच हुई विवाद में मां-बेटी को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी अजय मंडल की पत्नी सुनैना देवी व उनकी पुत्री ब्युटी कुमारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर जख्मी महिला सुनैना देवी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पड़ोसी सुधीर कुमार का पुत्र मोहित कुमार उनकी पुत्री ब्युटी को ईंट पत्थर मार रहा था. जब उनकी पुत्री ने विरोध किया तो सुधीर कुमार, उषा देवी जबरन उनकी पुत्री को पीटने लगी शोर सुनकर जब वह बीच बचाव करने आई तो उक्त लोगों ने उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
संबंधित खबर
और खबरें