कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत एड़रा गांव में सोमवार को जमीन विवाद में पड़ोसी ने मां व बेटा को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में विशुनदेव यादव की 45वर्षीया पत्नी धनसरिया देवी व 25वर्षीय पुत्र सिकंदर यादव जख्मी हो गए. दोनों घायलों का रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डाॅ अमित महाजन व सीएचओ गणपति कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. फिर दोनों को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में गांव के ही सुधीर यादव सहित अन्य लोगों के विरूद्ध थाना में आवेदन दी गयी है. बाइक दुर्घटना में चालक घायल कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर शिवलोक के समीप हुई बाइक दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बेलहर निवासी जख्मी बाइक चालक रोहित यादव का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. फिर उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर भेज दिया. बाइक के सामने अचानक आए मवेशी को बचाने में दुर्घटना घटी.
संबंधित खबर
और खबरें