– प्रेमी व उसके भाई ने किया घर से बाहर शंभुगंज. थाना क्षेत्र के करसोप गांव में शुक्रवार को एक अजीबो गरीब मामला सामने आया हैं. यहां तीन बच्चे की मां ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी के घर दस्तक देकर शादी करने की जिद पर धरना पर बैठ गयी. इसके बाद महिला के प्रेमी और उसके भाई ने गाली- गलौज और मारपीट करते हुए उक्त महिला को घर से बाहर कर दिया. जिसे देखने के लिए वहां ग्रामिणों की भीड़ लग गयी. ग्रामिणों की सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने वहां पहुंच कर दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया गया, लेकिन जब सरपंच प्रतिनिधि के बात माननें से इनकार किया तो पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कर महिला और उसके प्रेमी को थाना बुलाया. जानकारी के अनुसार करसोप गांव के नवल ठाकुर की शादी भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंबा गांव के बबलू ठाकुर की पुत्री सोनी कुमारी से 10 वर्ष पूर्व ही हुई है. शादी के बाद तीन संतान भी है. इसी बीच दिल्ली में पड़ोस के रिश्ते में भांजे लगने वाले रूपेश ठाकुर से महिला को प्रेम हो गया. जिसके बाद वह भाग कर गांव पहुंच गयी. इसके बाद सोनी कुमारी के पति नवल ठाकुर फिर उसे दिल्ली लेकर चले गये. वह फिर भाग कर करसोप गांव आ गयी. इसके बाद फिर गांव पहुंचे महिला के पति नवल ठाकुर ने उसे रखने से ही इनकार कर दिया. इस घटना के बाद महिला अपने तीन संतान रहते हुए करसोप में ही अपने ननिहाल पप्पु ठाकुर के घर आये उसके कुमारा प्रेमी रूपेश ठाकुर से शादी करने की जिद पर महिला उसके घर पहुंच गयी और धरने पर बैठ गयी. इसके बाद प्रेमी और उसके भाई अभिषेक ठाकुर ने महिला को घर से बाहर कर दिया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले को शांत कराकर महिला और उसके प्रेमी को थाना बुलाया गया है. मामले में पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें