किसी भी घर में नहीं जला चूल्हा, जवान लड़कों की मौत से सदमे में ग्रामीण

मंगलवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में तीन व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों के गांव बिशनपुर व खैरा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

By SHUBHASH BAIDYA | June 25, 2025 6:59 PM
feature

दो बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति की मौत के बाद बिशनपुर व खैरा गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

प्रभात फॉलोअप

नवादा-धोरैया मुख्य मार्ग पर सठियारी कॉम्प्लेक्स के समीप गत मंगलवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में तीन व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों के गांव बिशनपुर व खैरा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताते चलें कि बाइक की टक्कर में धोरैया थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के मोहम्मद सद्दाम, मो जसीम व धनकुंड थाना क्षेत्र के खैरा गांव के मो. अजीम की मौत हो गयी थी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी हसनपुर गांव के आजाद आलम व खैरा गांव के मो उमर को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद बुधवार को तीनों मृतक के परिजनों के घर पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा रही. मृतकों के घर सहित आसपास के पड़ोसियों के घर के चूल्हे भी नहीं जले. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन रहा. यूं कहें की घटना के बाद से दोनों गांव के लोग जहां मर्माहत हैं, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

परिजनों के चीत्कार से सभी की आंखें हुईं नम

खैरा गांव निवासी मृतक मो अजीम के घर पर मां अजमेरा खातून सहित बहन शबाना, सहाना, जहाना का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीण मो. फजीर, मो. फैयाज ने बताया कि मृतक के पिता मो. सहुल पुणे में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. जबकि बड़ा भाई अब्दुल बहाव हैदराबाद में काम करता है. मृतक दो भाइयों में छोटा था, जो आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर में दसवीं कक्षा का छात्र था. इसी वर्ष मैट्रिक का परीक्षा देने वाला था. घटना के बाद से परिजन काफी सदमे में है. परिजनों ने बताया कि वह करीब साढ़े 7 बजे गांव के ही मोहम्मद उमर के साथ उसकी बाइक पर बैठकर सठियारी गया था.

मो सद्दाम की मौत के बाद लोगों को बच्चों की परवरिश की चिंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version