Encounter In Bihar: बिहार में एक और बड़ा एनकाउंटर, मारा गया लाखों का इनामी टेंटुआ

Encounter In Bihar: बिहार के बांका जिले में मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई के तहत एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ को एसटीएफ और कटोरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया. रमेश टुडु पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज थे.

By Abhinandan Pandey | April 9, 2025 7:10 AM
an image

Encounter In Bihar: बिहार के बांका जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां कुख्यात अपराधी और एक लाख रुपये का इनामी रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ को एसटीएफ और कटोरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात एक मुठभेड़ में मार गिराया. यह मुठभेड़ कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोथर जंगल में हुई, जहां रमेश टुडु अपने साथियों के साथ छिपा हुआ था.

रमेश टुडु मूल रूप से कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बुढीघाट गांव का रहने वाला था और गांव के ही मटरू टुडु का पुत्र था. उसके खिलाफ जमुई जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत कुल 11 मामले दर्ज थे. वह जमुई जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था और लंबे समय से फरार चल रहा था.

कलोथर जंगल में हुआ मुठभेड़

बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रमेश टुडु कलोथर जंगल की ओर मूव कर रहा है. इसके बाद STF और कटोरिया पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी की. इसी दौरान रमेश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया गया.

सर्च ऑपरेशन में पुलिस को मिला कार्बाइन

मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें एक कार्बाइन बरामद हुआ है. अन्य हथियारों की बरामदगी को लेकर सघन तलाशी अभियान अब भी जारी है. रमेश टुडु के शव को कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर अमित महाजन और डॉक्टर मुकेश कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इस पूरी कार्रवाई में बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और अपर थानाध्यक्ष सुभाष पासवान समेत STF की विशेष टीम शामिल थी.

Also Read: IPS Shivdeep Lande: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की सियासी एंट्री, ‘हिंद सेना पार्टी’ के साथ बदलेंगे बिहार की तस्वीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version