जाम की समस्या से परेशान हो रहे है शहरवासी
जाम में एंबुलेंस अगर फंस जाय तो ऐसे में मरीज की जान भी जा सकती है. नो इंट्री का समय सुबह 7 से रात्री के 10 बजे तक है. लेकिन समय के पूर्व ही भारी वाहनों का परिचालन शुरु हो जाती है. इसको लेकर शहरवासियों ने जिला प्रशासन से नो इंट्री का प्रतिपालन कराने की मांग की है.
अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से राहगीर परेशान
नगर व अंचल प्रशासन के द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन यह कार्रवाई यहां महज कुछ ही दिनों तक सीमित रहती है. शहर के गांधी चौक होते हुये शिवाजी चौक एवं अलीगंज मार्ग में बड़े पैमाने पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है. पार्किंग सुविधा नहीं होने से लोग अपने वाहनों को यत्र-तत्र लगा देते हैं, जिस कारण जाम की समस्या बनी रहती है.
जाम की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए ढाकामोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों को रात के 9.45 बजे एवं तारा मंदिर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए 10 बजे एवं कटोरिया रोड पीबीएस कॉलेज की ओर से आने वाले वाहनों के लिए 10.05 बजे का समय निर्धारित किया गया है. निर्धारित समय के पूर्व शहर में भारी वाहनों का परिचालन होता है तो मामले की जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है