पंजवारा. बाराहाट थाना क्षेत्र के अंबाटीकर गांव के खराबा टोला में रविवार को एक युवती के साथ मारपीट करने व बदसलूकी के आरोप में बाराहाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हेमेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पीड़िता की मां माला देवी, पति विनोद यादव ने सोमवार को बाराहाट थाना में आवेदन देकर गांव के हेमेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, महेंद्र यादव, पिता चुल्हाय यादव, सावन कुमार, प्रियांश कुमार, प्रेम, राज व ओम प्रकाश यादव को नामजद आरोपित बनाया है. आवेदन में माला देवी ने बताया है कि रविवार को उनकी बेटी मवेशी को चारा खिलाने के लिए घर के बाहर जैसे ही दरवाजे पर पहुंची. तभी पहले से घात लगाए हेमेंद्र यादव ने उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया. विरोध करने पर उक्त सभी आरोपियों ने लाठी-डंडे से लैस होकर उनके घर पर धावा बोल दिया व युवती समेत परिजनों के साथ जमकर मारपीट की. जिससे वे सभी घायल हो गये. घटना के बाद घायल युवती का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराहाट में कराया गया. इस संबंध में बाराहाट थाना प्रभारी नंदलाल साह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले के मुख्य आरोपी हेमेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित को मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें