धोरैया. प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन धोरैया में शनिवार को प्रखंड के सभी बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त एएलएमटी मतदान केंद्र पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन वरीय प्रभारी सह डीसीएलआर वंदना सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत की गयी. मौके पर बीडीओ रश्मि भारती, अधिसूचित बीडीओ अरविंद कुमार मौजूद रहे. इसमें बीएलओ को उनके कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. ऑनलाइन प्रविष्टि 6, 7, 8 किस प्रकार करना है, इसके बारे में बताया गया. ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृत और अस्वीकृत करने के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. वहीं रोल प्ले के माध्यम से प्रपत्र भरकर प्रस्तुतीकरण कराया गया. आयोजित प्रशिक्षण में 92 बीएलओ ने भाग लिया. बताया गया कि दूसरे बैच का प्रशिक्षण आगामी 13 मई को होगा.
संबंधित खबर
और खबरें