फाइनेंस कर्मी से चार बदमाशाें ने हथियार का भय दिखाकर लूटे एक लाख 62 हजार रुपये, प्राथमिकी

फाइनेंस कर्मी से चार बदमाशाें ने हथियार का भय दिखाकर लूटे एक लाख 62 हजार रुपये, प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:05 PM
an image

प्रतिनिधि बाराहाट. समस्ता फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी से बुधवार को पुनसिया विजयहाट चौक व पुनसिया के बीच पूर्व से घात लगाये चार अज्ञात बदमाश ने हथियार का भय दिखाकर एक लाख 62 हजार 448 रुपये नकदी लूट लिये. गुरुवार को बाराहाट थाना में पीड़ित अनिल कुमार ने लिखित आवेदन देकर चार हथियारबंद बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित कर्मी ने आवेदन में बताया कि बुधवार को पटवा से सेंटर पर मिटिंग कर बाइक से शाम छह बजे ब्रांच लौटने के दौरान पुनसिया चौक के सीएसपी में पैसा जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान विजयहाट चौक तथा पुनसिया के बीच स्थित एक पुल के सामने चार अज्ञात बदमाशों ने घेर नकदी लूट लिया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन आरंभ शुरू कर दी गयी है. जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली जायेगी. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version