Home बिहार बांका सिकल सेल जैसी अनुवांशिक बीमारी के प्रति लोगों को किया जागरूक

सिकल सेल जैसी अनुवांशिक बीमारी के प्रति लोगों को किया जागरूक

0
सिकल सेल जैसी अनुवांशिक बीमारी के प्रति लोगों को किया जागरूक

गोरूआकुरा आंगनबाड़ी केंद्र पर एनीमिया को ले जांच शिविर आयोजित

कटोरिया. प्रखंड के डोमसरनी पंचायत अंतर्गत गोरूआकुरा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 46 गोरूआकुरा में सिकल सेल एनीमिया की जांच को लेकर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ. इसमें आदिवासी समुदाय के लगभग एक सौ से भी अधिक लोगों की जांच की गयी. जिसमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे. शिविर के सफल संचालन में दस स्वयं सहायता समूह की 50 सामुदायिक महिलाओं व 20 पुरुषों के अलावा आशा कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी सेविका ने सक्रिय सहभागिता निभायी. मेडिकल टीम में शामिल रेफरल अस्पताल के सीएचओ डॉ सुधीर कुमार शर्मा, एएनएम कुमारी नूतन, पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो राधा द्वारा फील्ड संचालन व समुदाय समन्वय का कार्य किया गया. इस स्वास्थ्य पहल का मुख्य उद्देश्य था कि आदिवासी समुदाय में सिकल सेल जैसी अनुवांशिक बीमारी की समय रहते पहचान हो सके और इसके लिए जागरूकता फैलाई जाय. इस कार्यक्रम का सिकल सेल स्क्रीनिंग, समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं का समन्वय भी उद्येश्य रहा. पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो राधा ने बताया कि यह शिविर जन-स्वास्थ्य, जन-भागीदारी के सिद्धांत को साकार करता है. ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी पहुंच को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version