बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र के छात्रपाल में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना एवं आम जनमानस को उनके अधिकारों एवं योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया, पंचायत सचिव, विकास मित्र सहित अन्य विभागीय कर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया. शिविर के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा पात्र लाभार्थियों को जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए गये. साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत चिन्हित लाभार्थियों को आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें