मंदार तराई के समीप नाले में गिरकर यात्री हो रहे चोटिल

हादसे की बनी रहती है आशंका

By SHUBHASH BAIDYA | July 23, 2025 8:50 PM
an image

बौंसी. महाराणा से मंदार होते हुए सबलपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे बना गहरा गड्ढा यात्रियों, सैलानियों और आम राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. मंदार तराई में यात्री शेड के ठीक बगल में नाला का ढक्कन टूट जाने के कारण वहां बड़ा सा गड्ढा हो गया है. दिनभर यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है. रात के समय दिखाई नहीं देने के कारण कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. पिछले दिनों इसमें एक मवेशी के गिर जाने पर भारी परेशानी हुई थी. स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों की मदद से मवेशी को निकाला गया था. यहां बुधवार को दूर-दराज से घूमने आये और बाबा धाम से पूजा कर मंदार भ्रमण को आये कांवरियों ने बताया कि आज भी कई व्यक्ति इस गड्ढे में गिरने से बचे हैं. हालांकि दिन के समय तो यह दिख जाता है, लेकिन रात के समय इसका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नगर पंचायत के साथ-साथ पर्यटन विभाग व स्थानीय प्रशासन के द्वारा अगर इस ओर ध्यान दिया जाए, तो टूटे हुए नाले के ढक्कन की मरम्मत हो सकती है. इसके बाद कोई भी व्यक्ति यहां गिरकर चोटिल नहीं होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version