शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरी लोहागढ़ और बुढ़वा बांध नदी में पानी का जलस्तर कम होने के साथ ही केहनीचक, मुकहरी के साथ-साथ शंभुगंज बाजार के लोगों ने राहत की सांस ली है. इस दौरान बाढ़ का पानी फैलने से इन सभी गांव में लाखों से भी ज्यादा की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि किसानों के धान की फसल अब भी पानी में डूबी हुई है. विदित हो कि क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण एक तरफ जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र से होकर गुजरी गंगटी नदी, लोहागढ़ नदी के साथ-साथ बुढ़वा बांध नदी में भी पानी उफना गया. जिसके कारण बाजार के साथ-साथ करसोप, केहनीचक, मुकहरी और कर्णपुर गांव में सैकड़ों से ज्यादा घरों में बाढ़ का पानी फैल गया था, जिसके कारण लोगों को काफी क्षति हुआ था. खासकर कन्या प्राथमिक विद्यालय शंभुगंज, आंगनबाड़ी केंद्र करसोप संख्या 52, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुकहरी, डीएए उच्च विद्यालय शंभुगंज में पानी फैल गया था. जिसके कारण कन्या प्राथमिक विद्यालय शंभुगंज और आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 पर खाद्यान्न, पंजी आदि पानी से पूरी तरह से बर्बाद हो गया है, जिसकी जानकारी भी प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गयी है, जबकि सेविका विनिता सिंह के द्वारा सीडीपीओ को दी गयी थी. रविवार को पानी का जलस्तर कम होने से बाजार की सड़कों पर भी पानी बहने का रफ्तार कम हुआ है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अंचलाधिकारी ने इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को भी प्रेषित कर दिया था, जहां रविवार को नदी में पानी का जलस्तर कम होने के साथ ही इन सभी गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है.
संबंधित खबर
और खबरें