विश्व योग दिवस पर लोगों ने खूब बहाया पसीना
भागदौड़ भरी जिंदगी में जीवन का हिस्सा होना चाहिए योग
इस मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य संजय कुमार नवनीत, बरिष्ठ आचार्य विनय कुमार सिंह, विक्रांत पाठक, विवेकानंद सिंह, संजना सिन्हा, राजेश मिश्रा आदि मौजूद थे. वहीं प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा योग दिवस पर ब्रह्मा कुमारी गूंजा बहन ने शरीर के योग के साथ राजयोग व मेरिटेशन कराया. कहा कि जीवन में सुख शांति व तनाव से मुक्ति के लिए योग जरुरी है. इससे 80 प्रतिशत मानसिक तनाव कम होता है. राजयोग के लिए आत्मा व परमात्मा का ज्ञान जरूरी है. इस मौके पर बीके शिवनंदन भाई, बीके बसंती माला, बीके अनिता, बीके मिंटू, उषा, जूली, मीना सहित अन्य भाई-बहन मौजूद थे.
जिले के सभी 182 पंचायतों में हुआ योग शिविर का आयोजन
वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. योग प्रशिक्षक श्रेया श्री की देखरेख में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, बज्रासन, भ्रामरी, अनुलोम विलोम आदि योगासन किया गया. प्राचार्य ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से नियमित योग करने की बात कहीं. वहीं योग संगम के तहत जिले के सभी 182 पंचायतों में योग शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें सरकारी कर्मी व पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे व स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. साथ ही अमृत-सरोवर स्थल के किनारे आयोजित हरित योग कार्यक्रम के दौरान लोगों को जीवन में योग के महत्व से अवगत कराया गया. स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण व उसकी महत्ता से अवगत कराया गया. वहीं जीविका बांका के द्वारा जिले के सभी स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संघों में उत्साह एवं उमंग के साथ योग दिवस मनाया गया. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित सामूहिक योग सत्र में जीविका दीदियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है