Home बिहार बांका रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने का लिया संकल्प

रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने का लिया संकल्प

0
रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने का लिया संकल्प

प्रतिनिधि, बौंसी

व्यवसायी कल्याण समिति व दुर्गा पूजा समिति की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान शिविर में दर्जनों रक्तवीरों ने ब्लड डोनेट किया. कार्यक्रम का शुभारंभ रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजीव कुमार, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष नदीम अख्तर, व्यवसायी कल्याण समिति के अध्यक्ष राजू सिंह, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ऋषिकेश सिन्हा, जन स्वराज पार्टी की प्रतिनिधि रेखा हेंब्रम सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. रक्तदान करने वाले रक्तवीरों ने बताया कि रक्तदान कर उन्हें अच्छा लगा है. मौके पर भागलपुर ग्लोकल अस्पताल के डॉक्टर वाजिद अंसारी के साथ-साथ वहां के कर्मी अरुण झा, अमरेंद्र कुमार व अन्य कर्मियों ने रक्त दाताओं से रक्त लिया.

मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने संभाला मोर्चा

रक्तदान शिविर में मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया. मुख्य रूप से जीएनएम सेकंड ईयर की छात्रा सलोनी कुमारी, बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र सुजीत, अंकित, आयुष, प्रशांत रंजन और मोहम्मद मोफिद के अलावे जीएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा रिया, रूपा एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा नेहा कुमारी और चंपा सोरेन ने रक्तदान किया. मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चैयरमैन ने कहा कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार होने के साथ-साथ दिल की बीमारियों और स्ट्रॉक के खतरे को कम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. समाज में इस तरह के कार्यक्रम अक्सर आयोजित होनी चाहिए. इसके अलावा रक्तबीर शेखर सिंह, सुजीत झा, पंकज दास, विक्रम कुमार, किशोर मंडल, बंटी पाठक, धीरज सिंह, भूषण सिंह, कुणाल मंडल, कौशल सिंह, आनंद चौधरी सहित अन्य ने रक्तदान किया. इस मौके पर ब्रजकिशोर सिंह, शिव कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version