गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की गिरफ्तार पंजवारा. थाना क्षेत्र के एक पुराने कांड में न्यायालय ने फरार घोषित वारंटी प्रेम कुमार झा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की और आरोपी को मंगलवार की देर रात उसके पैतृक गांव कमलपुर से धर दबोचा. आरोपी फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था. पुलिस उसकी तलाश में कई बार दबिश दे चुकी थी, लेकिन हर बार वह चकमा देकर फरार हो जाता था. इसी क्रम में पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि प्रेम कुमार झा गुपचुप तरीके से अपने गांव आया हुआ है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि वारंटी को बांका न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें