शंभुगंज पुलिस ने जमुई जिले के पारो गांव में फरार आरोपित के घर चिपकाया इस्तेहार

पारो गांव निवासी राजीव सिंह पिता महेश सिंह के घर शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने पहुंचकर इश्तहार चिपकाया.

By SHUBHASH BAIDYA | May 25, 2025 7:57 PM
feature

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के चर्चित उज्जवल अपहरण कांड के मामले में फरार चल रहे आरोपित जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पारो गांव निवासी राजीव सिंह पिता महेश सिंह के घर शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने पहुंचकर इश्तहार चिपकाया. अब पुलिस जल्द ही उसके घर की संपत्ति को कुर्क करेगी. विदित हो कि शंभुगंज थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के छात्र उज्जवल कुमार वर्ष 2021 में ही जब शैक्षणिक संस्थान शंभुगंज से पढ़ाई कर अपने पिता राजेश कुमार के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में ही घात लगाये बैठे बदमाशों ने स्कॉर्पियो से पिता पुत्र का अपहरण कर लिया था. जिसके बाद बदमाशों ने छात्र के पिता राजेश कुमार को रास्ते में ही छोड़ दिया था. जबकि उसका पुत्र छात्र उज्जवल कुमार का अपहरण कर 70 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गयी थी, जिसको लेकर शंभूगंज थाना में कांड संख्या-195/21 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपह्रत छात्र उज्जवल कुमार को अपराधियों के कब्जे से मुक्त कर लिया था. जहां इस मामले में फरार चल रहे जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पारो गांव के राजीव सिंह पिता महेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए शंभुगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. फिर न्यायालय के आदेश पर शंभुगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार जमुई जिले के पारो गांव पहुंचकर आरोपियों के घर ढोल बजवाकर इश्तिहार चिपकाया. पुलिस ने बताया कि अगर अब भी आरोपी राजीव सिंह समय रहते आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो पुलिस उसके घर की संपत्ति को कुर्क करेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version