पंजवारा. बाराहाट पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से छापामारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार पुलिस पंजवारा रेलवे हॉल्ट के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान पंजवारा की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर दोनों ने मोटरसाइकिल पर लदे शराब के बोरे को नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गये. पुलिस ने जब बोरे की तलाशी ली तो उसमें से कुल 27 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं, दूसरी कार्रवाई थाना क्षेत्र के कुरथियाटीकर गांव की है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला शराब तस्कर काजल देवी को पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह उसी गांव की रहने वाली है. गिरफ्तार महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि दोनों मामलों में कार्रवाई की गयी है. एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार तस्कर के खिलाफ अज्ञात के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें