गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई बांका/ रजौन. नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के इस्लामपुर मोड़ के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस को चकमा देकर चालक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस कार्रवाई के लिए निकली थी, तभी पुलिस की गाड़ी आता देख ट्रैक्टर चालक अपनी वाहन को छोड़कर भाग निकला. हालांकि पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. नवादा बाजार पुलिस ने अवैध बालू उत्खन्न व परिवहन के मामले में अज्ञात वाहन चालक सहित वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है.
संबंधित खबर
और खबरें