पंजवारा. बाराहाट प्रखंड के खड़हरा व नारायणपुर स्थित हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय प्रमाणन के लिए दस्तावेजों का सत्यापन तथा सक्षम पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया की समीक्षा करना था. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने की. इसमें जिला गुणवत्ता आश्वासन सलाहकार डॉ. जावेद, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (वीबीडीसीओ), जिला सामुदायिक समन्वय प्रबंधक (वीसीसीएम), पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), डेटा सहायक समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. स्थानीय जनप्रतिनिधि के रूप में खड़हरा पंचायत के मुखिया मनीष कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे. खड़हरा स्थित मध्य विद्यालय (कन्या) में एचपीवी टीकाकरण को लेकर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य टीम ने शिक्षकों, छात्राओं और छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया. अधिकारियों ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर सहमति पत्र प्राप्त करें ताकि इसी सप्ताह के भीतर छात्राओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, वीबीडीसीओ, वीसीसीएम समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि के रूप में मुखिया मनीष कुमार मिश्रा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें