राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिया धरना, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या को राष्ट्रीय संकट बताते हुए राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउंडेशन) की ओर से शुक्रवार को बांका समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया.

By GOURAV KASHYAP | July 11, 2025 9:11 PM
an image

पंजवारा. देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या को राष्ट्रीय संकट बताते हुए राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउंडेशन) की ओर से शुक्रवार को बांका समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने के माध्यम से संगठन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने, समान नागरिक संहिता और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को देशभर में प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की. साथ ही वक्फ बोर्ड को पूरी तरह समाप्त करने की मांग भी की गयी. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि आज देश जनसंख्या विस्फोट की ओर बढ़ रहा है, जिससे बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए अब सख्त कानून और आमजन में जागरूकता बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि इस मुहिम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने सरकार से मांग किया है कि वह जनसंख्या नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और जल्द से जल्द इसके लिए ठोस कदम उठाए. धरना के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने, समान नागरिक संहिता लागू करने, एनआरसी लागू करने और वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग प्रमुख रूप से रखी गयी. धरना में संगठन के उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा, विकास कुमार मंडल, सोशल मीडिया प्रमुख नीरज कुमार, सह कोषाध्यक्ष अनिल कापरी, सदस्य मनीष सिंह पमार, राम नरेश शर्मा, सच्चो एहरी, आशुतोष सिंह रघुवंशी, अविनाश कुमार सिंह, मिथुन राय, ज्योतिष राय, संजय सिंह, लाल बिहारी, आनंदी गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर अब भी सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर गंभीर नहीं हुई, तो देश भविष्य में भीषण संकट का सामना करेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version