मारपीट मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम

चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलजोरी मोड़ में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | May 27, 2025 9:16 PM
an image

पीड़ित पक्ष ने चांदन-देवघर मार्ग के सिलजोरी मोड़ पर किया प्रदर्शन

चांदन. चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलजोरी मोड़ में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. चांदन-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित सिलजोरी मोड़ को बांस-बल्ले से करीब एक घंटा तक अवरुद्ध रखा गया. इस दौरान दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना पर चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ जाम सथल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों को काफी मशक्कत से समझा-बुझाकर व शीघ्र ही गिरफ्तारी का आश्वासन देकर आवागमन बहाल कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन संबंधी पुराने विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में श्रीकांत यादव के छोटे भाई डमरूधर यादव की हत्या भी कर दी गयी थी. जमीनी विवाद में श्रीकांत यादव व जीवलाल यादव पक्ष के बीच बार-बार मारपीट व नोंकझों की घटना घटित हो रही है. पीड़ित पक्ष का आरोप है किं गत 8 अप्रैल को सिलजोरी मोड़ आये श्रीकांत यादव पर हमला कर जीवलाल यादव के पुत्र उमेश यादव ने सिर फोड़ दिया था. इस मामले मे चांदन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट कांड में उमेश यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से श्रीकांत यादव के परिवार के सदस्यों में काफी आक्रोश था. पीड़ित पक्ष के श्रीकांत यादव, जयकिशोर यादव, रामकिशोर व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उमेश यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन संबंधी पुराना विवाद चल रहा है. सड़क जाम करना गंभीर अपराध है. चूंकि जाम में फंसे निर्दोष आमजनों को काफी कठिनाई करनी पड़ती है. सड़क जाम करने वाले लोगों को चिह्नित कर सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version