पथड्डा पंचायत के मुखिया पद पर 119 मतों से जीते संतोष कुमार

पंचायत उपचुनाव का मतगणना कार्य शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में संपन्न हो गया. मतगणना सुबह सात बजे से शुरु होकर अंतिम परिणाम तक चली.

By SHUBHASH BAIDYA | July 11, 2025 6:52 PM
an image

फुल्लीडुमर. पंचायत उपचुनाव का मतगणना कार्य शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में संपन्न हो गया. मतगणना सुबह सात बजे से शुरु होकर अंतिम परिणाम तक चली. पथड्डा पंचायत के मुखिया पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. मतगणना परिणाम के अनुसार संतोष कुमार को 1477 एवं इनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्वेता कुमारी को 1358 मत मिले. इसके अलावा तीसरे, चौथे व पांचवें नंबर पर क्रमश दिनेश यादव को 341, रजनीगंधा को 43 एवं रोहित कुमार को 33 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार संतोष कुमार ने 119 मतों से जीत दर्ज की. इसके अलावा केंदुआर पंचायत के वार्ड 6 में वार्ड सदस्य पद पर राजेश कुमार एवं वार्ड 13 से राकेश मेहता, सादपुर पंचायत के वार्ड 12 से पंच सदस्य पद के लिए कंदना सोरेन निर्विरोध निर्वाचित हुए. मतगणना समाप्ति के उपरांत परिणाम की घोषणा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार के द्वारा किया गया. मौके पर उपस्थित पर्यवेक्षक सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भागलपुर दुर्गेश रंजन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधियों को जीत का प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें बधाई दी. विजयी प्रत्याशी व उनके समर्थकों में जश्न का माहौल बना रहा और जमकर अबीर व गुलाल उड़ाये. वहीं हारे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में निराशा देखने को मिली. मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे नवनिर्वाचित मुखिया को फूल मालाओं से लाद दिया गया. उधर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनाती की गयी थी. थानाध्यक्ष बबलू कुमार दलबल के साथ मुस्तैद दिखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version