पंजवारा थाना क्षेत्र का है मामला प्रतिनिधि पंजवारा. थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजवारा बाजार निवासी एक पति-पत्नी के विवाद मामले की जांच के लिए मंगलवार को बौंसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्चना कुमारी पंजवारा पहुंची. उन्होंने पीड़िता लक्ष्मी कुमारी एवं उसके परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली. गौरतलब है कि लक्ष्मी कुमारी ने अपने पति अमन आर्यन सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी. साथ ही आवेदन के माध्यम से बताया कि उनका पुत्र सास के पास रखा गया है और उन्हें उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है. जांच के दौरान पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार तथा केस के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक रामजनम कुमार भी मौके पर मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें