मोहर्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त, शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसडीओ राजकुमार के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया
By SHUBHASH BAIDYA | July 5, 2025 10:10 PM
बांका.
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसडीओ राजकुमार के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें एसडीपीओ बिपिन बिहारी, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सीओ प्रियंका कुमारी सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. फ्लैग मार्च सदर थाना परिसर से निकाली गयी जो गांधी चौक, विजयनगर चौक,अलीगंज, शिवाजी चौक, करहरिया मोहल्ला होते हुए ग्रामीण क्षेत्र पहुंचा. फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी ने आमलोगों से कहा कि अगर किसी ने किसी भी तरह से शांति भंग करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जायेगा. उसके खिलाफ नियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस और प्रशासन की नजर हर किसी पर है. सोशल मीडिया से लेकर उपद्रवती तत्वों तक की पुलिस निगरानी कर रही है. वहीं प्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .