आजीविका सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों को मिला 4.10 करोड़

स्वयं सहायता समूहों को मिला 4.10 करोड़

By SHUBHASH BAIDYA | June 23, 2025 9:47 PM
feature

बांका. जीविका व केनरा बैंक के संयुक्त प्रयास से सोमवार को जिले के चार विभिन्न प्रखंडों में स्वयं सहायता समूहों को आजीविका सशक्तिकरण के लिए 4.10 करोड़ रुपये का वित्तपोषण किया गया. जिससे विभिन्न समूहों के दीदियों को वितीय लाभ मिलेगा. इस अभियान के अंतर्गत पिछले चार दिनों में जीविका द्वारा संपोषित स्वयं सहायता समूहों को कुल 4.10 करोड़ रुपये का वित्तपोषण प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तपोषण, इंडिविजुअल फाइनेंस, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, यूबीआई सीएसपी चयन तथा एनपीए व पीएनपीए समाधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गयी. इस दौरान विशेष रणनीति तैयार की गयी. ताकि बैंकिंग सेवाओं व वित्तीय उत्पादों की पहुंच और सुलभ हो सके. बैठक में उपस्थित जीविका के सभी सीएम को निर्देशित किया गया कि 3500 जीविका दीदियों को एंटरप्राइज फाइनेंस से जोड़ने के साथ जो एसएचजी अभी तक वित्तपोषण से वंचित हैं, उन्हें अगले एक सप्ताह के अंदर वित्तपोषण सुनिश्चित किया जाय. इस मौके पर गौरव कुमार मैनेजर क्रेडिट केनरा बैंक आरओ कार्यालय भागलपुर एवं विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मी, जय कुमार वित्तीय समावेशन प्रबंधक जीविका, जीविका से जुड़ी दीदियां आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version