मनियां के मोहपत्ता व मोथाबाड़ी के तरपतिया में गंभीर हुआ बिजली संकट

मोहपत्ता में दो माह से ट्रांसफार्मर है खराब, तरपतिया में फिर जला

By SHUBHASH BAIDYA | July 19, 2025 10:08 PM
an image

प्रतिनिधि, कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के मनियां पंचायत के मोहपत्ता गांव व मोथाबाड़ी पंचायत के तरपतिया में बिजली संकट की स्थिति गंभीर होती जा रही है. मोथाबाड़ी पंचायत के तरपतिया गांव में दो दिन पहले ही लगा ट्रांसफार्मर फिर खराब हो गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ककवारा पावर सबग्रिड के कनीय अभियंता मोबाइल रिसीव ही नहीं कर रहे. इधर मनियां पंचायत के मोहपत्ता गांव के पीड़ित उपभोक्ताओं ने बिजली संकट के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कहा कि यहां पिछले दो माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है. समस्या के निदान को लेकर विभागीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगायी गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. नतीजतन ग्रामीण दो महीनों से लालटेन युग में जीने को विवश हैं. परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से शीघ्र ही समस्या का निदान कराने की मांग की है. शनिवार को ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन भी कटोरिया बीडीओ को देकर नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है. मांग करने वालों में सुचित यादव, जगदीश मंडल, किशनदेव यादव, राजकिशोर यादव, जंगल यादव, संदीप कुमार यादव, मंजू देवी, बीनो देवी, सावित्री देवी, कोल्हो मंडल, कैलाश यादव, श्याम यादव, बबलू यादव, कजरी देवी आदि शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version