अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के खंजरपुर गांव में बुधवार को सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आरंभ हुआ. जिसका उद्घाटन भदरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रशांत कुमार, लोजपा नेता सुरेंद्र शर्मा आदि ने फीता काटकर किया. संध्या में श्रीभागवत शरण जी महाराज के द्वारा कथावाचन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य यजमान अनिरुद्ध शर्मा व अंजु देवी तथा बबलू ठाकुर व ममता देवी मौजूद थे. कथा वाचक महाराज ने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से मन की शांति तथा वसुधैव कुटुंबकम् का ज्ञान प्राप्त होता है. समाजसेवी प्रशांत कुमार ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को सभी विपत्तियों से छुटकारा मिलता है. इस मौके पर दीपक शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, बिष्णु ठाकुर, किशोर कुमार, विरेंद्र राम समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें